माघ मेले की हमारी तैयारियां आखिरी चरण में हैं- सौम्या अग्रवाल
प्रयागराज (उत्तर प्रदेश), 2 जनवरी - माघ मेला 2026 पर मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने बताया, "कल करीब 25-30 लाख लोग स्नान करेंगे। माघ मेले की हमारी तैयारियां आखिरी चरण में हैं। घाट तैयार हैं। साइन बोर्ड लगा दिए गए हैं। डायवर्जन 12 बजे के करीब लागू कर दिया जाएगा। तैयारियां पूरी कर ली गई है।
#माघ मेले
# सौम्या अग्रवाल

