हम माघ मेले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं;शशिकांत त्रिपाठी
प्रयागराज: उत्तर मध्य रेलवे के CPRO शशिकांत त्रिपाठी ने कहा, "कल माघ मेले का शुभारंभ होने जा रहा है...हम माघ मेले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। कल प्रथम स्नान होगा...हमने महाकुंभ में जो अनुभव किया था कि बहुत सारे श्रद्धालु ना केवल प्रयागराज बल्कि प्रयागराज के आसपास के मुख्य तीर्थ स्थल बनारस, अयोध्या और चित्रकूट में भी जाना चाहते हैं, तो इसके लिए हमने रिंग रेल सुविधा आज से ही शुरु कर दी है...इसके अलावा श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए हम लगातार मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने के लिए तैयार हैं...हमारे स्टेशन के प्रोटोकॉल महाकुंभ के तर्ज पर ही हैं...यात्रियों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं...लोगों की सुरक्षा के लिए 1000 से अधिक RPF कर्मियों की तैनाती की गई है। CCTV भी लगाए गए हैं..."

