चौमूं में पुलिस पर पथराव करने वाले उपद्रवियों का अतिक्रमण किया ध्वस्त



जयपुर 02 जनवरी  राजस्थान में जयपुर के चौमूं में सरकारी काम में व्यवधान डालने एवं पुलिस पर पथराव करने वाले उपद्रवियों पर भजनलाल सरकार ने सख्त रुख अपनाया है और शुक्रवार को उनके अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। 
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार चौमूं में नियमानुसार 23 अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर गत 31 दिसंबर तक अतिक्रमण हटाने का समय दिया गया गया 
था, लेकिन इस अवधि तक अतिक्रमण नहीं हटाने पर शुक्रवार को इन अतिक्रमणों को हटा दिया गया। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया।       उल्लेखनीय है कि गत 25 दिसंबर की देर रात को चौमूं में अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ लोगों ने सरकारी कामकाज में व्यवधान डाला और पुलिस पर पथराव किया, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गये। क्षेत्र में शांति बहाल के लिए ऐहतियातन इलाके में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं अस्थाई रूप से बंद करनी पड़ी थीं। 
घटना के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पथराव करने वालों को चेताया था कि पत्थर फेंकने वालों पर फूल नहीं बरसाये जा सकते। 
 

#चौमूं