पालघर में बुलेट ट्रेन परियोजना की सुरंग की खुदाई का कार्य पूरा


 नयी दिल्ली, 2 जनवरी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को नयी दिल्ली स्थित रेल भवन से ही ऑनलाइन माध्यम से महाराष्ट्र के पालघर जिले में बुलेट ट्रेन परियोजना की 1.5 किलोमीटर लंबी सुरंग की खुदाई का कार्य पूरा होते देखा। रेल मंत्रालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, ''यह 1.5 किलोमीटर लंबी पहाड़ी सुरंग पालघर जिले की सबसे लंबी सुरंगों में शामिल है और यह विरार तथा बोइसर बुलेट ट्रेन स्टेशनों के बीच स्थित है। महाराष्ट्र में यह दूसरी सुरंग है जिसकी खुदाई का कार्य पूरा हो चुका है। इससे पहले ठाणे और बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) के बीच पांच किलोमीटर लंबी भूमिगत सुरंग का कार्य सितंबर 2025 में पूरा किया गया था।     रेल मंत्रालय के अनुसार रेल मंत्री ने कहा, ''आज बुलेट ट्रेन परियोजना में बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल हुई। 'माउंटेन टनल-पांच की खदाई पूरी होना काफी बड़ी उपलब्धि है। बुलेट ट्रेन परियोजना में कुल सात पहाड़ी सुरंग हैं और एक सुरंग समुद्र के नीचे है।     उन्होंने कहा, ''इस परियोजना में कुल 12 स्टेशन हैं। महाराष्ट्र में मुंबई, ठाणे, विरार, बोईसर और गुजरात में वापी, बिलीमोरा, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद और साबरमती। साबरमती और मुंबई टर्मिनल स्टेशन हैं। मुंबई का स्टेशन बीकेसी है और तीन डिपो बने हैं।

#पालघर