शाहजहांपुर में बस-ट्राला में टक्कर, एक मरा दो घायल



शाहजहांपुर 02 जनवरी  उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के थाना रोजा क्षेत्र में शुक्रवार को गुजरात से श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या जा रही एक बस आगे चल रहे ट्राला से टकरा गई हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि दो लोग घायल हो गए हैं। 
      क्षेत्राधिकारी सदर प्रियांक जैन ने शुक्रवार को बताया कि गुजरात से एक बस श्रद्धालुओं को लेकर तीर्थ यात्रा पर निकली थी यह डबल डेकर बस हरिद्वार से श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या धाम जा रही थी। आज सुबह जब यह बस थाना रोजा अंतर्गत अटसलिया पुल पर पहुंची तभी आगे चल रहे ट्राला ने ब्रेक लगा दिए बस के चालक ने समय रहते ब्रेक नहीं लगा पाए और ट्राला में टकरा गई जिसके चलते बस के केबिन में बैठे परिचालक मुकेश भाई समेत तीन लोग घायल हो गए। 
       उन्होंने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंची  पुलिस ने तीनों घायलों को सरकारी अस्पताल भेजा जहां मुकेश भाई (26) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया बाकी हादसे में घायल दो अन्य का उपचार किया जा रहा है। 
सं प्रदीप
वार्ता
नननन

#शाहजहांपुर