अतिक्रमण  कार्रवाई : किसकी खामी है फिर उसकी समीक्षा करेंगे:उपमुख्यमंत्री 


पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई पर कहा, "हमारे विभाग से कोई बुलडोजर कार्रवाई नहीं शुरू हुआ है। न राजस्व भूमि सुधार विभाग का न ही नगर विकास विभाग का इन दोनों विभाग से बुलडोजर की कार्रवाई नहीं शुरू हुई है हम लोग विषय को गंभीरत से लेकर अभी जांच कर रहे हैं फिर अतिक्रमण हटाने का नोटस देंगे और उससे संबंधित किसकी खामी है फिर उसकी समीक्षा करेंगे।"

#उपमुख्यमंत्री