कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद श्री दरबार साहिब पहुंचे, देंगे सफाई

अमृतसर, 5 जनवरी- पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद आज अपनी सफाई देने के लिए अमृतसर के हेरिटेज स्ट्रीट पहुंचे। उन्हें पंज सिंह साहिबानों ने सफाई के लिए श्री अकाल तख्त साहिब सेक्रेटरी के पास बुलाया है, जहां वे अपना पक्ष रखेंगे। आपको बता दें कि मामला भाई जैता जी मेमोरियल की तस्वीरों से जुड़ा है।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि अगर मुझसे जाने-अनजाने में कोई गलती हुई है तो मैं सिर झुकाकर माफी मांगता हूं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो गलती हुई है, उसके लिए वे सिर झुकाकर 100 बार माफी मांगते हैं।

#कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद श्री दरबार साहिब पहुंचे
# देंगे सफाई