SGPC प्रेसिडेंट धामी ने डेरा सिरसा चीफ को फिर से पैरोल देने की निंदा की
अमृतसर, 4 जनवरी (जसवंत सिंह जस्स) - SGPC प्रेसिडेंट एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने गंभीर अपराधों के लिए सजा काट रहे डेरा सिरसा चीफ को 40 दिन की पैरोल देने की कड़ी निंदा की है।
एडवोकेट धामी ने कहा कि गंभीर आरोपों के लिए सजा काट रहे और सिख विरोधी गतिविधियों के दोषी व्यक्ति के प्रति सरकार की यह दरियादिली न केवल हैरान करने वाली है, बल्कि डेमोक्रेसी और जस्टिस सिस्टम का मजाक भी है।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ऐसे लोगों को खास छूट देना न केवल पीड़ितों का मजाक है, बल्कि जस्टिस सिस्टम पर भी सवाल है। एडवोकेट धामी ने कहा कि अगर सरकारें राजनीतिक फायदे के लिए दोषियों को राहत देने का यह ट्रेंड जारी रखेंगी, तो लोगों का जस्टिस सिस्टम से भरोसा उठ जाएगा।
#SGPC प्रेसिडेंट धामी ने डेरा सिरसा चीफ को फिर से पैरोल देने की निंदा की

