पटना जिले में कक्षा आठ तक के विद्यालय 11 जनवरी तक रहेंगे बंद, जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश



पटना, 08 जनवरी  पटना जिले में लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर की वजह से जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुये सभी सरकारी और निजी विद्यालयों (प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों सहित) में कक्षा आठ तक की सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर रविवार, 11 जनवरी तक प्रतिबंध लगा दिया है।
जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम की ओर से गुरुवार को जारी आदेश के अनुसार, कक्षा आठ से ऊपर की कक्षाओं की पढ़ाई सीमित समय में संचालित की जा सकेगी। इन कक्षाओं के लिये विद्यालय पूर्वाह्न 10:30 बजे से अपराह्न 03:30 बजे तक ही शैक्षणिक गतिविधियां संचालित कर सकेंगे। इसके साथ ही विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि वे आदेश के अनुरूप अपनी शैक्षणिक समय- सारिणी को पुनर्निधारित करें।
हालांकि, प्री-बोर्ड और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिये संचालित विशेष कक्षाओं और परीक्षाओं को इस आदेश से मुक्त रखा गया है, जिससे विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति प्रभावित न हो।
जिला प्रशासन का कहना है कि जिले में लगातार कम तापमान बने रहने से बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है। छोटे बच्चों में ठंड से संबंधित बीमारियों का खतरा अधिक रहता है, इसी को ध्यान में रखते हुये यह एहतियाती निर्णय लिया गया है।
जिला प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिये आवश्यक सावधानियां बरतें।
 

#पटना