दिल्ली में तापमान में गिरावट, कड़ाके की ठंड का प्रकोप
नयी दिल्ली, 09 जनवरी राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को तापमान में गिरावट आने एवं शीतलहर चलने से कड़ाके की ठंड का प्रकोप रहा।
भारत मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक आज दिल्ली में तापमान गिरकर पांच डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाने से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है।
विभाग के अनुसार वायु गुणवत्ता खराब से बहुत खराब श्रेणी में बनी रही एवं शहर के कई हिस्सों में धुंध की मोटी परत छायी रही। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी होने से ठंड बढ़ गयी। सुबह 6:30 बजे से आठ बजे के बीच हुई कुछ बारिश से नोएडा, गाजियाबाद, दादरी और आस-पास के इलाकों में नमी आ गयी, जिससे ठंड का असर बढ़ गया।
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के तेज शीतलहर की चपेट में रहने के आसार हैं, जिससे न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस के आसपास और दिन का अधिकतम तापमान 16 और 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
गुरुवार को सफदरजंग में तापमान में काफी गिरावट देखी गयी, जहां तापमान कम से कम 5.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि लोधी रोड में भी पारा गिरकर 6.1 डिग्री सेल्सियस हो गया।
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक कई इलाकों में स्मॉग की मोटी परत जमी हुई थी, जबकि पूरी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 'खराबऔर'बहुत खराब श्रेणी 280 के बीच बना रहा।
दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (डीपीसीसी) ने बताया कि सुबह नौ बजे एक्यूआई 328 था। गुरुवार को 279 दर्ज किया गया था।

