विधानसभा के अंदर प्रदूषण पर चर्चा हो ये अति आवश्यक है- मंजिंदर सिंह सिरसा
दिल्ली, 8 जनवरी - भाजपा नेता मंजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "विधानसभा के अंदर प्रदूषण पर चर्चा हो ये अति आवश्यक है। इसलिए पिछले 2 दिनों से विपक्ष की नेता द्वारा गुरु के लिए जो अपशब्द कहे गए उसके चलते विधानसभा का 2 दिन का हाउस खराब हुआ। आज आखिरी दिन था। हम चाहते हैं कि दिल्ली के इस मुद्दे पर चर्चा जरूरी है। प्रदूषण लोगों की सेहत से जुड़ा मुद्दा है। पिछले 11 साल से AAP किस तरह नाकाम हुई, किस तरह से चुनौतियों से निपटा जा सकता है और किस तरह से समयबद्ध तरीके से इसे ठीक किया जा सकता है इन सब पर चर्चा जरूरी है... आतिशी जी पिछले 2 दिनों से सदन में नहीं आई है। मैं विपक्ष से आग्रह करता हूं कि कल प्रदूषण पर चर्चा होनी है भागिए मत आपको चर्चा में भाग लेना चाहिए ताकि दिल्ली के लोगों को पता चल पाए कि प्रदूषण की वजह AAP है।

