MLA सुक्खी के भाषण के दौरान विधानसभा में हंगामा

चंडीगढ़, 30 दिसंबर- MLA डॉ. सुखविंदर कुमार सुक्खी ने जैसे ही विधानसभा में बोलना शुरू किया, कांग्रेस पार्टी ने उनसे पूछा कि वह किस पार्टी से हैं। विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने मांग की कि वह साफ करें कि वह किस पार्टी से हैं। डिप्टी स्पीकर ने जवाब दिया कि पार्टी ज़रूरी है या मुद्दा? आपने (बाजवा) पहले सेशन को समय की बर्बादी कहा था। यह समझा जाता है कि आप सेशन में गरीबों पर चर्चा नहीं होने देते। याद कीजिए, वह अकाली दल छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि बाद में आप इसमें विपक्षी पार्टियों का समय भी शामिल करेंगे। इसके बाद सेशन में बहस छिड़ गई।

अमन अरोड़ा ने जवाब दिया कि मैं आम आदमी पार्टी का हेड हूं। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस में जो रुतबा संदीप जाखड़ का है, वही रुतबा सुखी साहब का भी है। अरोड़ा ने कहा कि आज बाजवा साहब कांग्रेस से ज़्यादा BJP की तरफ झुके हुए लग रहे हैं।

#MLA सुक्खी के भाषण के दौरान विधानसभा में हंगामा