दिल्ली से अमृतसर आने वाली  फ्लाइट्स को किया गया डायवर्ट 


राजासांसी, 27 दिसंबर (हरदीप सिंह खीवा) - दिल्ली से यहां आ रही दो फ्लाइट्स और मुंबई से आ रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट को घने कोहरे के कारण A.T.C. (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) ने लैंड नहीं करने दिया। दिल्ली से आने वाली इन फ्लाइट्स को अमृतसर एयरपोर्ट से दिल्ली और मुंबई की फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया।

#दिल्ली
# अमृतसर