Conflict: रूस का कीव पर मिसाइल और ड्रोन हमला, शहरों की बिजली गुल
यूक्रेन की राजधानी कीव पर 27 दिसंबर को रूस ने बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन हमला किया। किन्न्जाल हाइपरसोनिक, इस्कैंडर बैलिस्टिक और कालिब्र क्रूज मिसाइलें दागी गईं, जिससे कई विस्फोट और ब्रावरी शहर में बिजली गुल हो गई।
#Conflict:रूस
# कीव

