चप्पर चिड़ी रोड पर दो कारों की टक्कर, एक की मौ.त

एस. ए. एस. नगर, 29 दिसंबर (कपिल वधवा) - सेक्टर-76 से चप्पर चिड़ी रोड पर सोमवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में साहिब सिंह नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह हादसा पुलिस चौकी इंडस्ट्रियल एरिया फेज-8B की सीमा में हुआ, जहां एक फॉर्च्यूनर और एक I-20 कार में जोरदार टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियां बुरी तरह डैमेज हो गईं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल गाड़ी सवारों को तुरंत सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया। डॉक्टरों ने I-20 में बैठे साहिब सिंह को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस इस घटना के संबंध में आगे की कार्रवाई कर रही है और हादसे के असली कारणों की जांच चल रही है।

#चप्पर चिड़ी रोड पर दो कारों की टक्कर
# एक की मौ.त