किसानों की आय बढ़ाने के काम में उत्तराखंड देश में नंबर एक पर- शिवराज सिंह चौहान
चमोली (उत्तराखंड), 29 दिसंबर - केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "हर महीने अलग-अलग विकास खंड में किसान दिवस का आयोजन होगा और उसमें केंद्र सरकार-राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे किसानों को देने का काम किया जाएगा। उत्तराखंड वो राज्य है, जो किसानों की आय बढ़ाने के काम में देश में नंबर एक पर आया है। मुख्यमंत्री के गतिशील नेतृत्व में अभियान लगातार जारी है। अच्छे फलों के पौधे किसानों को मिल जाएं, इसके लिए 100 करोड़ रुपए की लागत से एक क्लीन प्लांट सेंटर उत्तराखंड में हम प्रारंभ करेंगे ताकि अलग-अलग तरह के फलों के पौधे किसानों के लिए उपलब्ध हो सकें। उत्तराखंड के विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
#किसानों
# उत्तराखंड
# देश
# शिवराज सिंह चौहान

