गोवा अग्निकांड: गौरव और सौरभ लूथरा को 9 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजा
मापुसा (गोवा), 29 दिसंबर - गोवा के बिर्च नाइट क्लब के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा को 9 जनवरी, 2026 तक ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है। लूथरा भाइयों के वकील पराग राव ने कहा, "...उन्होंने ज्यूडिशियल कस्टडी मांगी है, जिसका साफ मतलब है कि उन्होंने पुलिस कस्टडी के बारे में अपनी जांच पूरी कर ली है।
#गोवा
# न्यायिक हिरासत



