MNREGA का नाम बदलने पर पंजाब विधानसभा का स्पेशल सेशन आज

चंडीगढ़, 30 दिसंबर - पंजाब सरकार ने आज विधानसभा का स्पेशल सेशन बुलाया है, जिसमें केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी नेशनल रूरल एम्प्लॉयमेंट गारंटी एक्ट (MGNREGA) का नाम बदलने के मुद्दे पर चर्चा होगी। केंद्र सरकार ने इस स्कीम का नाम बदलकर "विकास भारत - एम्प्लॉयमेंट एंड लाइवलीहुड मिशन (ग्रामीण) (VB-GRAM-G)" कर दिया है, जिसे गरीब विरोधी कदम बताया जा रहा है।

इस स्पेशल सेशन के दौरान MGNREGA एक्ट में किए गए बदलावों को रद्द करने की मांग की जाएगी। केंद्र सरकार के खिलाफ एक प्रस्ताव भी पेश किया जाएगा। हालांकि, इस सेशन के दौरान कोई क्वेश्चन आवर या जीरो आवर नहीं होगा। सेशन सुबह 11 बजे शुरू होगा और इसकी अध्यक्षता विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवान करेंगे। सदन में हंगामे की उम्मीद है। विपक्ष कानून-व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा।

सेशन की शुरुआत श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चार बेटों की बेमिसाल शहादत को श्रद्धांजलि देने के साथ होगी। इसके बाद पंजाब के पूर्व गवर्नर शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मंत्री जगतार सिंह मुल्तानी, पूर्व राज्य मंत्री तारा सिंह लाडल और पूर्व MLA तरलोचन सिंह को श्रद्धांजलि दी जाएगी, जिनका हाल ही में निधन हो गया। सदन में नौ रिपोर्ट पेश की जाएंगी।

#MNREGA का नाम बदलने पर पंजाब विधानसभा का स्पेशल सेशन आज