शिमला–कालका राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर हादसा, खाई में गिरी कार  

परवाणू, 30 दिसंबर (विमल ग्रोवर)- शिमला–कालका राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर टीटीआर चौक के समीप रविवार देर रात एक कार हादसे का शिकार हो गई। देर रात करीब एक बजे शिमला से चंडीगढ़ ओर जा रही एक आर्टिगा कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से फिसलते हुए कौशल्या नदी की गहरी खाई में जा गिरी। गनीमत रही कि हादसे में किसी प्रकार की जानी नुकसान नहीं हुआ।

जानकारी के अनुसार वाहन में उस समय केवल चालक सवार था। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस व रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया। चालक को हल्की चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद स्वस्थ बताया गया।

दुर्घटना की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ परवाणू और डीएसपी अनिल शर्मा ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक तौर पर हादसे का कारण चालक की लापरवाही और नींद की झपकी प्रतीत हो रहा है, हालांकि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच जारी है।

#शिमला–कालका राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर हादसा
# खाई में गिरी कार