जुन्गा में सात दिवसीय एनएसएस शिविर संपन
                                                               
                                    
शिमला, 31 अक्तूबर - बीते एक सप्ताह से  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुन्गा में चल रहे विशेष एनएसएस शिविर का शुक्रवार को सफलतापूर्वक समापन हो गया। इस  शिविर में 31 स्वयसेवियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। शिक्षा विभाग से सेवानिवृत सहायक निदेशक डॉ देवेंद्र कश्यप ने बतौर मुख्य अतिथि समारोह में शिरकत की। उन्होने अपने संबोधन में कहा कि एनएसएस एक ऐसा मंच है जहां पर शिक्षा के साथ साथ  बच्चों को सामाजिक सरोकार से जुड़े पहलुओं बारे व्यवहारिक ज्ञान दिया जाता है जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होता है। उन्होने एनएसएस के स्वयंसेवियों का आहवान किया कि इस शिविर में अर्जित ज्ञान को अपने गांव में समाज सेवा में लगाएं। प्रधानाचार्य महेश शर्मा ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होने स्वयंसेवियों का आहवान करते हुए कहा शिविर में सीखे गए अनुशासन, एकता, नेतृत्व, टीम भावना सामुदायिक सद्भावना जैसे गुणों को अपने जीवन में आत्म सात करे। कार्यक्रम अधिकारी संगीता हँसरेटा ने सात दिनों में किए गए क्रियाकलापों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होने बताया कि शिविर के दौरान गोद लिए गांव मीह तथा आसपास के अन्य स्थानों में स्वच्छता अभियान प्राकृतिक जल स्रोतों का संरक्षण पर्यावरण एवं स्वास्थ्य जागरूकता साइबर सुरक्षा जागरूकता जैसी गतिविधियों को अंजाम दिया।
इस मौके पर स्वयंसेवियों ने समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करकेे समां बांधा। स्वयं सेवियों ने शिविर में बिताए सात दिनों में प्राप्त अनुभव को साझा किया। कार्यक्रम अधिकारी प्रेम शर्मा ने समारोह में आए सभी महानुभावों का धन्यवाद किया।


 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
               
               
               
               
               
              