शिमला पुलिस ने चिट्टे और कैश के साथ 2 युवतियों को किया गिरफ्तार

शिमला, 30 अक्तूबर - आज पुलिस उपमंडल रोहडू की विशेष टीम ने खूफिया सूचना के आधार पर एक घर में रेड की । रेड के दौरान घर में मौजूद दो युवतियों (निवासी जुब्बल व यमुनानगर, हरियाणा) से 12.042 ग्राम चिट्टा व ₹63690 कैश बरामद हुआ। दोनों युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, ये दोनों युवतियां जुब्बल क्षेत्र में काफ़ी समय से चिट्टा तस्करी कर रही थी। थाना जुब्बल में आरोपियों के खिलाफ़ NDPS Act के तहत केस दर्ज कर आग़ामी कार्यावाही की जा रही है। पुलिस उपमंडल रोहड़ू में नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है । पुलिस द्वारा की जा रही सख्त कार्यवाही से नशा तस्करों की कमर टूट रही है। 
 

#शिमला
# पुलिस
# युवतियों