मुुंडु स्कूल की सात छात्राओं का राज्य स्तर की स्पर्धा में रहा शानदार प्रदर्शन
शिमला 24 अक्तूबर - बीते दिनों मंडी के कनैड में संपन हुई राज्य स्तरीय अंडर 14 खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय उच्च विद्यालय मुंडु के सात बच्चों ने जुडो और कुश्ती में शानदार प्रदर्शन करके विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में हिमानी ने कुश्ती में सिल्वर मैडल जीता है। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक अमर सिंह ने बताया कि राज्य स्तर की प्रतियोगिता में कुश्ती व जुडो में भाग लेने वाले बच्चों में दिव्या, नेहा, ईशा, स्मृति, काजल, हिमानी और कबडडी में यश शामिल है। इन बच्चों का चयन बीते दत्तनगर में आयोजित ज़िला स्तर की अंडर 14 खेलकूद प्रतियोगिता में किया गया था जिसके फलस्वरूप इन छात्रा खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर कुश्ती व जुडो में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला। उन्होने बताया कि हिमानी अब कुराश और कबडडी में राज्य स्तर पर अपना दमखम दिखाएगी। विद्यालय के मुख्याध्यापक ईश्वर दत्त शर्मा ने सभी छात्राओं व उनके अभिभावकों को अपनी शुभकामनाएं दी और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अभिभावकों ने इस सफलता का श्रेय हेडमास्टर और पीईटी अमर सिंह वर्मा को दिया।

