राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने 'सनातन संस्कृति जागरण' अभियान का किया उद्घाटन 

पंचकूला (हरियाणा), 30 अक्तूबर - पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने चार दिवसीय 'सनातन संस्कृति जागरण' अभियान का उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा, "सनातन कहते ही उसे हैं जो कल भी सच था, आज भी सच था और भविष्य में भी सच रहेगा। सनातन हमारे वेदों के द्वारा दी गई वो पद्धति है जिससे व्यक्ति का जीवन श्रेष्ठ से श्रेष्ठ बनता है। 

#राज्यपाल
# गुलाब चंद कटारिया
# सनातन संस्कृति जागरण