पहाड़ हिले, झटके महसूस शिमला में 3.2 तीव्रता का हल्का भूकंप

शिमला ,31 अक्टूबर  राजधानी शिमला में हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोग थोड़ी देर के लिए दहशत में आ गए। नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी ने इस भूकंप की पुष्टि की है। मौसम विभाग के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 3.2 रिएक्टर स्केल मापी गई।

भूकंप का केंद्र शिमला से सिर्फ 10 किलोमीटर नीचे जमीन में दर्ज किया गया। हालांकि झटके हल्के थे और अधिकतर लोगों को इन्हें महसूस करना मुश्किल हुआ। राहत की बात यह है कि इस हल्के भूकंप से किसी भी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।भूकंप का अनुभव करने वाले लोगों ने बताया कि कुछ सेकंड के लिए जमीन हिली और आसपास के लोग डर गए, लेकिन किसी भी प्रकार की हानि की खबर नहीं है।विशेषज्ञों का कहना है कि हिमाचल प्रदेश का यह क्षेत्र भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील जोन में आता है, इसलिए यहां समय-समय पर हल्के या मध्यम तीव्रता के झटके महसूस होते रहते हैं।

#शिमला