तिरुमला मंदिर में वार्षिक'पुष्प यज्ञ के लिए नौ टन फूलों का इस्तेमाल


 तिरुपति, 31 अक्टूबर  तिरुमला स्थित विश्व प्रसिद्ध भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में'पुष्प यज्ञअनुष्ठान के लिए लगभग नौ टन फूलों का उपयोग किया गया, जिसमें 16 प्रकार के फूल और छह प्रकार की पत्तियां शामिल थीं। 
टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार सीसघल ने कहा कि'पुष्प यज्ञ एक वार्षिक अनुष्ठान है जो श्रीवारी ब्रह्मोत्सव के दौरान हुई किसी भी अनजानी चूक के प्रायश्चित के लिए किया जाता है।      बृहस्पतिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, तिरुमाला में वार्षिक'पुष्पयाग महोत्सव(पुष्प यज्ञ) का आयोजन किया गया। उत्सव में देवताओं को 16 प्रकार के फूलों और छह प्रकार के पत्तों से पुष्प स्नान कराया गया।

#तिरुमला मंदिर