पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को बम से उड़ाने की धमकी मिली
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद राज्यपाल की सुरक्षा और सख्त कर दी गई है। गौरतलब है कि बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त है।राजभवन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गुरुवार रात को एक ईमेल के जरिए राज्यपाल को जान से मारने की धमकी मिली, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी इसकी जानकारी दे दी गई है।
# पश्चिम बंगाल

