दिल्ली एक खूबसूरत गुलदस्ता है- मनजिंदर सिंह सिरसा
नई दिल्ली, 9 जनवरी - दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "...11 महीनों में हम किस प्रकार प्रदूषण से लड़ाई लड़ने में कामयाब हुए हैं हमने ये बताया। लंदन और बीजिंग ने अपना प्रदूषण ठीक किया था। मैं बताना चाहता हूं लंदन को लगभग 40-48 साल लगे और बीजिंग को 2013 से लेकर 2023 तक 10 साल लगे। ये तब हो पाया जब उन्होंने 350 से ज्यादा गांव उजाड़ दिए सारे उद्योग वहां से हटा दिए, सारी गाड़ियों को बंद कर दिया। दिल्ली एक खूबसूरत गुलदस्ता है। वहां झुग्गी में रहने वाला भी हमारा है और ऊंची बिल्डिंग में रहने वाला भी हमारा है इसलिए यहां क्रमबद्ध तरीके से ही प्रदूषण को रोका जा सकता है... हम दिल्ली के लोगों को आश्वस्त करते हैं कि प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी... ये लड़ाई हम दिल्ली के लोगों को मिलकर और पड़ोसी राज्यों को मिलकर लड़ना होगा, चाहे वो नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, पलवल या रोहतक हो। हम सबको मिलकर लड़ना होगा।

