गुरप्रीत हरि नौ मर्डर केस: 12 के खिलाफ दोष तय

फरीदकोट, 21 जनवरी (अमनदीप सिंह) - चर्चित गुरप्रीत हरि नौ मर्डर केस में नामजद 17 आरोपियों में से 12 के खिलाफ आज फरीदकोट कोर्ट में चार्ज फ्रेम कर दिए गए हैं। खास बात यह है कि वारिस पंजाब के चीफ और MP भाई अमृतपाल और गैंगस्टर अर्श डल्ला को भी आरोपी बनाया गया है।

#गुरप्रीत हरि नौ मर्डर केस: 12 के खिलाफ दोष तय