SUV ने डिवाइडर पर सफाई कर रहे मजदूरों को कुचला, एक की मौत, कई घायल
बधनी कलां, 19 जनवरी (संजीव कोछड़)- मोगा बरनाला नेशनल हाईवे पर गांव बुट्टर कलां में मोगा की तरफ से बरनाला की तरफ आ रही एक तेज रफ्तार XUV महिंद्रा कार ने डिवाइडर पर सफाई कर रहे मजदूरों को टक्कर मार दी, जिससे एक की मौत हो गई और दो घायल हो गए।
इस बारे में जानकारी देते हुए थाना चीफ इंस्पेक्टर गुरमेल सिंह चहल ने बताया कि जगदीप सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी खुशालपुरा XUV महिंद्रा कार पर मोगा की तरफ से आ रहा था कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा सड़कों के डिवाइडर पर सफाई कर रहे मजदूरों को टक्कर मार दी गई। इस हादसे में महिंदर सिंह (65) पुत्र सागर सिंह निवासी बुट्टर कलां की मौत हो गई और दर्शन सिंह निवासी बुट्टर और ठेकेदार दविंदर सिंह निवासी धर्मकोट घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल मोगा भेजा गया है। पुलिस पार्टी ने मौके पर पहुंचकर कार को अपने कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

