खमाणों में फिरौती के पैसे न देने पर दुकानदार के घर पर फायरिंग
खमाणों, 18 जनवरी (मनमोहन सिंह कलेर) - यहां ठेके वाली गली में रहने वाले एक दुकानदार के घर पर बीती रात एक अनजान मोटरसाइकिल चालक ने पिस्तौल से फायरिंग करने की घटना सामने आई है। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि फिरौती मांगने के बावजूद पैसे नहीं दिए गए थे।
गुरमीत सिंह D.S.P. खमाणों ने बताया कि हरीश कुमार और गोकुल कुमार, जो दोनों भाई हैं और यहां खान रोड पर शर्म गारमेंट्स नाम से दुकान चलाते हैं, ने पुलिस को बताया कि उन्हें 12 जनवरी को WhatsApp पर एक अनजान व्यक्ति का कॉल आया था जिसमें पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी। जिसके बाद बीती रात करीब 9:15 बजे उक्त व्यक्ति ने खुद या किसी और ने उनके घर पर फायरिंग कर दी। मामले के बारे में गुरमीत सिंह D.S.P. ने बताया कि पुलिस ने अनजान व्यक्ति के खिलाफ रंगदारी और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि इस घटना से पहले भी शहर के एक जाने-माने दुकानदार को बंबीहा ग्रुप की तरफ से 20 लाख रुपये की धमकी मिली थी।

