हम गुजरात से गुंडों का राज खत्म करेंगे - केजरीवाल
अहमदाबाद, (गुजरात), (ANI): आम आदमी पार्टी के नेशनल कन्वीनर अरविंद केजरीवाल आज गुजरात के अहमदाबाद शहर पहुंचे। उन्होंने यहां कहा कि गुजरात सरदार पटेल, महात्मा गांधी की धरती है, आज हम सबको यहां से कसम खानी है कि हम गुजरात से गुंडों का राज खत्म करेंगे। चुनाव में अभी दो साल बाकी हैं, जैसे-जैसे चुनाव पास आएंगे, इनकी ED, CBI, पुलिस आएगी।
#हम गुजरात से गुंडों का राज खत्म करेंगे - केजरीवाल

