भारत और जर्मनी करीबी पार्टनर हैं - PM मोदी

अहमदाबाद, 12 जनवरी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ ने आज गांधीनगर के महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में बाइलेटरल बातचीत की। बातचीत के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और जर्मनी करीबी पार्टनर हैं। इसीलिए आज भारत में 2,000 से ज़्यादा जर्मन कंपनियाँ हैं। यह भारत पर जर्मनी के अटूट विश्वास को दिखाता है।

उन्होंने कहा कि भारत और जर्मनी नए प्रोजेक्ट्स को आगे बढ़ा रहे हैं। भारत और जर्मनी हर फील्ड में मिलकर काम कर रहे हैं। आज साइन हुए एग्रीमेंट्स इस पार्टनरशिप को और मज़बूत करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि चांसलर मर्ज़ का दौरा एक खास समय पर हो रहा है। पिछले साल हमने अपनी स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाया था और इस साल हम डिप्लोमैटिक रिलेशन्स के 75 साल भी मना रहे हैं।

भारत और जर्मनी की इकॉनमी के बीच करीबी सहयोग पूरी इंसानियत के लिए बहुत ज़रूरी है। मैं डिफेंस ट्रेड प्रोसेस को आसान बनाने के लिए चांसलर मर्ज़ को धन्यवाद देता हूं।

#भारत और जर्मनी करीबी पार्टनर हैं - PM मोदी