तीसरे फेज के अंतिम समय देखी गई गड़बड़ी- ISRO चीफ

 

इसरो के चेयरमैन वी. नारायणन ने कहा कि PS3 फेज के आखिर में लॉन्च व्हीकल में ज्यादा गड़बड़ी देखी गई, जिसके बाद फ्लाइट पाथ में बदलाव का पता चला। उन्होंने आगे कहा कि इसरो डेटा का एनालिसिस कर रहा है और जल्द ही और डिटेल्स शेयर करेगा।

#ISRO चीफ