वायुमंडल में दोबारा लौटेगा कैप्सूल
इसरो के मुताबिक वैज्ञानिक रॉकेट के चौथे चरण को फिर से प्रणोदित करेंगे, ताकि केआईडी कैप्सूल को पृथ्वी के वायुमंडल में दोबारा प्रवेश करते हुए डिस्प्ले किया जा सके। इसरो ने बताया कि पीएस-4 चरण और केआईडी कैप्सूल (जो अंतिम सह-उपग्रह होगा) दोनों पृथ्वी के वायुमंडल में दोबारा प्रवेश करेंगे और दक्षिण प्रशांत महासागर में उतरेंगे।
#वायुमंडल

