हमें हर व्यक्ति के वोट देने के अधिकार को फिर से बहाल करना है- के.सी. वेणुगोपाल

तिरुवनंतपुरम (केरल), 12 जनवरी - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर AICC महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, "...अमित शाह कुछ भी सपना देख सकते हैं, लेकिन केरल की सच्चाई साफ है और यह पंचायत चुनावों में दिख गई थी। उनका(भाजपा) वोट शेयर बहुत कम हो गया है। मैं मानता हूं कि उन्होंने तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन जीता, लेकिन भाजपा को तिरुवनंतपुरम ग्रामीण में एक भी सीट नहीं मिली। अमित शाह का बयान गुमराह करने वाला है, और केरल भाजपा को कोई जगह नहीं देगा। 

SIR पर कांग्रेस के फिर से SC जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "हमें हर व्यक्ति के वोट देने के अधिकार को फिर से बहाल करना है। हम इस पर कानूनी रूप से लड़ रहे हैं। 

#व्यक्ति
# वोट
# के.सी. वेणुगोपाल