PSLV-C62 मिशन में PS3 स्टेज के आखिर में हुई गड़बड़, विस्तृत जांच शुरू- इसरो चीफ

नई दिल्ली, 12 जनवरी - इसरो चीफ वी. नारायणन ने कहा कि आज हमने PSLV C62 / EOS - N1 मिशन की कोशिश की है। PSLV व्हीकल चार स्टेज वाला व्हीकल है, जिसमें दो सॉलिड स्टेज और दो लिक्विड स्टेज हैं। तीसरे स्टेज के आखिर के पास व्हीकल का परफॉर्मेंस उम्मीद के मुताबिक था। तीसरे स्टेज के आखिर के पास हमें व्हीकल में ज़्यादा डिस्टर्बेंस दिख रहा है। इसके बाद, व्हीकल के फ्लाइट पाथ में एक डेविएशन देखा गया है। हम डेटा का एनालिसिस कर रहे हैं। 

#PSLV-C62 मिशन
# इसरो चीफ