आज हमारे पास सभी प्रकार की सुविधाएं हर जनपद में मौजूद हैं- CM योगी
लखनऊ, 12 जनवरी - 'उत्तर प्रदेश AI और स्वास्थ्य नवाचार सम्मेलन' में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "कोविड के दौरान सभी जनपदों में हमने ICU बेड बढ़ाए... आज हमारे पास सभी प्रकार की सुविधाएं हर जनपद में मौजूद हैं... पहले राज्य के 38 जिलों में इंसेफ्लाइटिस से मौतें होती थी, हर साल 1200 से 1500 बच्चें की मौत इंसेफेलाइटिस से होती आज उसी प्रदेश में इंसेफेलाइटिस से होने वाली मौत जीरो है।
#CM योगी

