भारत और जर्मनी के बीच साझेदारी एक सहज साझेदारी है- प्रधानमंत्री मोदी
गांधीनगर, गुजरात, 12 जनवरी - इंडिया-जर्मनी CEOs फोरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत और जर्मनी अपने संबंधों की प्लेटिनम जुबली और अपनी रणनीतिक साझेदारी की सिल्वर जुबली मना रहे हैं। इसका मतलब है कि हमारे रिश्ते में प्लेटिनम की तरह स्थायित्व और चांदी की तरह चमक दोनों हैं। भारत और जर्मनी के बीच साझेदारी एक सहज साझेदारी है, जो साझा मूल्यों और आपसी विश्वास की नींव पर बनी है। हमारे पास हर सेक्टर में आपसी फायदे के मौके हैं। हमारे MSMEs और जर्मनी के Mittelstand के बीच चल रहा मैन्युफैक्चरिंग सहयोग, IT और सेवाओं में तेजी से बढ़ता सहयोग, ऑटोमोटिव, ऊर्जा, मशीनरी और केमिकल सेक्टर में जॉइंट वेंचर और रिसर्च सहयोग से नई टेक्नोलॉजी सामने आ रही हैं। इन मजबूत संबंधों से हमारे व्यापार को सीधा फायदा हुआ है, जो अब पचास अरब डॉलर का आंकड़ा पार कर गया है।

