भारत के सैन्य शक्ति पर हम सबको नाज है:धर्मेंद्र प्रधान


दिल्ली: नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले की थीम भारतीय सेना पर रखने पर केंद्रीस शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "ये विश्व का सबसे बड़ा पुस्तक मेला बन चुका है... भारत के सैन्य शक्ति पर हम सबको नाज है। भारत की नई पीढ़ी का जानना चाहिए इसलिए पुस्तक मेला में भारतीय सेना की थीम रखी गई है। पीएम मोदी ने आग्रह किया है कि गुमनाम नायकों को सामने लाना चाहिए।"

#धर्मेंद्र प्रधान