डेरा बाबा नानक के गुरुद्वारा बाबा श्री चंद में अचानक लगी आ.ग
डेरा बाबा नानक, 15 जनवरी (हीरा सिंह मांगट)- बॉर्डर वाले शहर डेरा बाबा नानक में 10 डोगरा मार्ग पर मौजूद बाबा श्री चंद चैरिटेबल ट्रस्ट के गुरुद्वारा बाबा श्री चंद में आज अचानक आग लग गई, जिससे गुरुद्वारा साहिब में रखे डोरमैट और दूसरे सामान को नुकसान पहुंचा। मौके पर पहुंची डेरा बाबा नानक पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया। आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
#डेरा बाबा नानक के गुरुद्वारा बाबा श्री चंद में अचानक लगी आ.ग

