राणा बलचौरिया मर्डर केस के मुख्य आरोपी का एनकाउंटर

 

चंडीगढ़, 17 जनवरी- चंडीगढ़ पुलिस ने कबड्डी खिलाड़ी राणा बलचौरिया की हत्या के एक आरोपी को एनकाउंटर में मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक, जब पुलिस करण पाठक उर्फ ​​डिफॉल्ट को हथियार बरामद करने के लिए ले जा रही थी, तो उसने पुलिस पर हमला कर दिया। आपको बता दें कि करण डिफॉल्ट ने हाल ही में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वह इस मामले में भी वॉन्टेड है। पुलिस ने उसे दो दिन पहले राणा बलचौरिया की हत्या के मामले में पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया था।

पुलिस के मुताबिक, राणा बलचौरिया की हत्या के मुख्य शूटर करण डिफॉल्टर ने पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस के साथ झड़प हो गई। उसे गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया।

एनकाउंटर एयरपोर्ट रोड पर हुआ। चंडीगढ़ के पुलिस अधीक्षक (SSP) हरमनदीप सिंह हंस इस संबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। वह इस बारे में जानकारी देंगे कि एनकाउंटर कैसे हुआ, पुलिस ने क्या एक्शन लिया और आगे क्या इन्वेस्टिगेशन की जाएगी।

#राणा बलचौरिया