गायिका व संगीतकार सोना मोहापात्रा भस्म आरती में शामिल हुई 


उज्जैन, मध्य प्रदेश: गायिका व संगीतकार सोना मोहापात्रा ने श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने के बाद कहा, "हम पहली बार भस्म आरती में शामिल हुए हैं और यहां से शांति व ऊर्जा लेकर जा रहे हैं... आज मुझे ये महसूस हुआ कि हमारा जो प्राचीन इतिहास है वह कितना शक्तिशाली है..."

#गायिका