DC द्वारा 20 जनवरी को गुरदासपुर जिले में लोकल छुट्टी की घोषणा
गुरदासपुर, 19 जनवरी (रोहित गुप्ता) - गुरदासपुर के डिप्टी कमिश्नर श्री आदित्य उप्पल ने भक्तों की श्रद्धा को देखते हुए सतगुरु श्री बावा लाल जी के जन्मदिवस पर 20 जनवरी, 2026 को गुरदासपुर जिले में लोकल छुट्टी की घोषणा की है।
इस दिन बोर्ड, यूनिवर्सिटी और एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन द्वारा ली जाने वाली परीक्षाएं पहले की तरह ही होंगी।
#DC द्वारा 20 जनवरी को गुरदासपुर जिले में लोकल छुट्टी की घोषणा



