जथेदार गड़गज्ज ने मुख्यमंत्री को स्पष्टीकरण देने के लिए दोपहर 12 बजे का समय दिया
अमृतसर, 15 जनवरी (जस्वंत सिंह जस) - जथेदार गड़गज्ज ने मुख्यमंत्री को स्पष्टीकरण देने के लिए दोपहर 12 बजे का समय दिया है। यह जानकारी अकाल तख्त साहिब सचिवालय के हवाले से सामने आई है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अकाल तख्त साहिब व श्री हरिमंदर साहिब आने को लेकर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। इसके अलावा श्रोमणि कमेटी ने भी टास्क फोर्स को परिक्रमा में तैनात किया है।
#जथेदार गड़गज्ज ने मुख्यमंत्री को स्पष्टीकरण देने के लिए दोपहर 12 बजे का समय दिया

