हापुड़ के एक लकड़ी के गोदाम में लगी आग 

उत्तर प्रदेश, 16 मार्च - हापुड़ के एक लकड़ी के गोदाम में आग लगी, दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं।  
हापुड़ CFO मनु शर्मा ने कहा, "हमें लकड़ी के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली। JCB की मदद से सामग्री को हटाया जा रहा है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल आग पर 70-80% तक काबू पा लिया गया है। 

#हापुड़
# लकड़ी
# गोदाम
# आग