किसान मज़दूर मोर्चा 20 अगस्त को जालंधर में लैंड पूलिंग नीति के खिलाफ करेगा रैली 

चंडीगढ़, 23 जुलाई (अजैब औजला) - किसान मज़दूर संघर्ष समिति की आज चंडीगढ़ स्थित किसान भवन में बैठक हुई। इस बैठक में प्रमुख किसान नेता सरवन सिंह पंधेर, मनजीत सिंह राय और अन्य नेताओं के बीच किसानों से जुड़े कई मुद्दों पर विशेष चर्चा हुई। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए इन किसान नेताओं ने कहा कि इस समय पंजाब में सबसे ज्वलंत मुद्दा, जो किसानों पर भारी पड़ने वाला है, वह है पंजाब की लैंड पूलिंग नीति, साथ ही अमेरिका के साथ व्यापार समझौते, बिजली निजीकरण आदि। उन्होंने सरकार से किसानों के पक्ष में खड़े होने की भी अपील की।
किसान मज़दूर मोर्चा ने चंडीगढ़ में अपनी मांगों का ऐलान करते हुए कहा कि 28 जुलाई को पूरे पंजाब के उपायुक्तों को मांग पत्र दिए जाएँगे। 30 जुलाई को उन्होंने एसकेएम के ट्रैक्टर मार्च और 26 अगस्त को एसकेएम के ट्रैक्टर मार्च का समर्थन किया। एसकेएम के साथ बैठक में संयुक्त संघर्ष की रणनीति बनाई जाएगी। मोर्चा के साथ एकजुटता पर चर्चा होगी। बैठक में कई प्रस्तावों पर चर्चा होगी जैसे भारत-अमेरिका मुक्त व्यापार समझौते को रद्द करना, विपणन को मजबूत करना, राष्ट्रीय न्याय मोर्चा कार्यक्रम को समर्थन देना और नेताओं का यह भी कहना है कि बिजली, जो आज मौलिक अधिकार बन गई है, अर्थव्यवस्था से प्रभावित परिवारों की पहुंच से बाहर हो जाएगी।

#किसान मज़दूर मोर्चा 20 अगस्त को जालंधर में लैंड पूलिंग नीति के खिलाफ करेगा रैली