जालंधर में यूपी का कुख्यात बदमाश विशाल मिश्रा गिरफ्तार   

जालंधर, 21 जुलाई - जालंधर के बस अड्डा चौकी की पुलिस ने 25 लाख रुपये के सोने के गहने चोरी करने के मामले में उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर विशाल मिश्रा को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी विशाल मिश्रा के खिलाफ यूपी में हत्या, डकैती और अन्य गंभीर अपराधों के 16 मामले दर्ज हैं। चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला उसका साथी भी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। बस अड्डा चौकी के प्रभारी महिंदर सिंह ने बताया कि 8 जुलाई को विशाल मिश्रा और उसके साथी अमृतसर के रहने वाले सचिन सोनी के साथ मिलकर शिकायतकर्ता मनप्रीत सिंह के 25 लाख रुपए का 320 ग्राम सोने के गहने होटल रेजिडेंसी के पास से चोरी कर लिए थे। मामले में दोनों आरोपियों पर संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था।
 
पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में पता चला कि विशाल मिश्रा पुत्र कांशीनाथ निवासी डोगलपुर, थाना जलालपुरी, ज़िला जौनपुर, यूपी (मौजूदा पता शादीनगर कॉलोनी, दिल्ली) एक खतरनाक अपराधी है। उसके खिलाफ जौनपुर जिले के कई थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, आर्म्स एक्ट समेत 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसने कई बार जेल की हवा भी खाई है और यूपी पुलिस को भी लंबे समय से उसकी तलाश थी।
 
पुलिस ने बताया कि चोरी के दौरान साथ रहे फरार आरोपी का असली नाम सचिन सोनी नहीं, बल्कि हिमांशु पुत्र शिव आसरे सिंह निवासी मानसापुर, ज़िला जौनपुर, यूपी है। उसकी पहचान तकनीकी जांच और उसकी मां के बयान के आधार पर हुई है। 
उसके खिलाफ केस में धारा 319(2) बीएनएस भी जोड़ी गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। विशाल मिश्रा का रिमांड खत्म होने के बाद अदालत के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि फरार साथी की गिरफ्तारी के बाद और भी खुलासे हो सकते हैं।

#जालंधर
# यूपी