कांग्रेस नेता दीना नाथ भगत का लुधियाना में निधन

 

नई दिल्ली, 8 सितंबर - जम्मू कश्मीर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दीना नाथ भगत का सोमवार तड़के पंजाब के लुधियाना के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे। उनके परिवार ने यह जानकारी दी।

चेनानी निर्वाचन क्षेत्र से विधायक रहे भगत के परिवार में उनकी पत्नी, तीन बेटे और दो बेटियां हैं। भगत के बेटे एवं वकील नरेश ने बताया कि उनके पिता पिछले 10 दिनों से बीमार थे और उन्होंने लुधियाना के एक अस्पताल में तड़के करीब साढ़े तीन बजे अंतिम सांस ली।

भगत के बेटे ने बताया कि फेफड़ों में संक्रमण के कारण शुरुआत में उनके पिता का इलाज यहां के सरकारी मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा था लेकिन बाद में उन्हें बेहतर उपचार के लिए लुधियाना के अस्पताल ले जाया गया था।

#कांग्रेस