श्री दरबार साहिब को लगातार धमकी भरे ईमेल आना विशेष ध्यान और जांच मुद्दा - सुखबीर सिंह बादल
चंडीगढ़, 16 जुलाई - धन-धन श्री गुरु रामदास जी के निवास स्थान सचखंड श्री दरबार साहिब को धमकी भरे ईमेल आना एक बेहद गंभीर मामला है। लगातार तीन दिनों से मिल रही ये धमकियाँ इस मामले पर विशेष ध्यान देने और जांच की मांग को दर्शाती हैं। ये शब्द शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने एक ट्वीट में व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि मैं पंजाब और केंद्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी गहन जांच की जाए और दोषियों को पकड़ा जाए ताकि गुरु घर जाने वाली संगत के मन में असुरक्षा की भावना पैदा न हो।
आपको बता दें कि पिछले 2-3 दिनों से श्री दरबार साहिब को धमकी भरे ईमेल आ रहे हैं, जिनमें श्री दरबार साहिब को विस्फोटकों से उड़ाने की धमकी दी जा रही है। इस संबंध में प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की ओर से पूर्व भाजपा सांसद अश्विनी मलिक भी आज यहां पहुंचे और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट धामी से मुलाकात की।