पंजाब के मुख्यमंत्री ने किसानों के मुद्दों पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी से की मुलाकात 

चंडीगढ़, 16 जुलाई (संदीप सिंह) - मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आज शाम दिल्ली में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी से किसानों के मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इस बैठक में किसानों से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। पहला मुद्दा पंजाब के गोदामों से रोज़ाना 10-12 मीट्रिक टन अनाज का उठान करवाने का हो सकता है क्योंकि अगर उठान नहीं हुआ तो ख़रीद सीज़न के दौरान पूरी प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री भगवंत मान अनाज उठान की गति बढ़ाने के लिए विशेष ट्रेनों की भी मांग कर सकते हैं। पंजाब में 46 लाख टन भंडारण क्षमता वाले FCI के नए गोदाम बनकर तैयार हैं, लेकिन अभी तक केंद्र ने उन्हें चलाने की अनुमति नहीं दी है। वहीं, पिछले साल आढ़तियों का कमीशन बढ़ाने की मांग की गई थी, लेकिन अभी तक कोई फ़ैसला नहीं हुआ है। इस सीज़न में किसानों की फ़सल ख़रीद में कोई बाधा न आए, इसके लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान किसानों की आवाज़ बनकर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी से मिलने पहुंचे हैं।

#पंजाब के मुख्यमंत्री ने किसानों के मुद्दों पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी से की मुलाकात